दही वाले राजमा

दही वाले राजमा रेसिपी ।

घर पर आसानी से बनाइए स्वादिष्ट दही वाले राजमा ।
पहले जानते है क्या क्या सामग्रीयो की आवश्यकता है।


सामग्री:-

1/ राजमा 4 कप ।

2/ दही 2 कप ।

3/ नमक स्वादानुसार ।

4/ हल्दी पाउडर 2 चाय चम्मच ।

5/ धनिया पाउडर 4 चाय चम्मच ।

6/ मिर्च पाउडर 4 चाय चम्मच ।

7/ हींग एक चुटकी ।

8/ तेल 1 कप ।

9/ राई 1 चाय चम्मच ।

10/ जीरा 1 चाय चम्मच 

11/ सौंफ 1 चाय चम्मच ।

12/ गरम मसाला पाउडर 1 चाय चम्मच ।


बनाने की विधि:-

1/ सबसे पहले राजमा अच्छे से धोकर साफ कर लें ।
2/ अब राजमा को 9-10 घंटे पानी मे भिगोकर रखें ।

3/ अब राजमा कुकर मे नर्म होने तक उबाले ।

4/ अब एक बाउल मे दही और सभी सुखे मसाला देकर घोल बनाये, नमक और गरम मसाला छोड़कर ।

5/ अब कढ़ाई मे तेल गरम करके राई मीठे नीम का तड़का लगाये ।

6/ अब कढ़ाई मे दही मसाले के घोल डालकर तेल छुपने तक गर्म किजिये ।

7/ नमक, गरम मसाला और उबाले हुए राजमा डालकर 6-7 मिनट तक पकाए ।

तैयार है दही वाले राजमा, सर्व किजिए ।
अपने पसंदीदा रेसिपी पाने के लिए कॉमेंट किजिये, आपके पसंदीदा रेसिपी पोस्ट करेंगे ।
धन्यवाद ।

মন্তব্যসমূহ

এই ব্লগটি থেকে জনপ্রিয় পোস্টগুলি

रोज पुडिंग रेसिपी

চিকেন স্যুপ রেসিপি/ Chicken Soup Recipe Bengali

चिली पनीर मोमो